दवाई कंपनी ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी टेट्राबेनाजिन गोलियों के लिए मिली है, जिनका इस्तेमाल हंटिंगटन की बीमारी से जुड़े नर्तनरोग के उपचार में किया जाता है। यह दवा वैलेन्ट फार्मास्यूटिकल्स उत्तरी अमेरिका का जेनेरिक संस्करण है।
दूसरी तरफ बीएसई में ल्युपिन का शेयर 798.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 799.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 817.45 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 15.90 रुपये या 1.99% की तेजी के साथ 814.25 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2018)
Add comment