
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारती इन्फ्राटेल, कोल इंडिया, टाटा केमिकल्स, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल शामिल हैं।
भारती इन्फ्राटेल - कंपनी का चौथी तिमाही का मुनाफा 2% बढ़त के साथ 606 करोड़ रुपये रहा।
सीएट - कंपनी प्रबंधन 30 अप्रैल को वित्तीय नतीजों और लाभांश जारी करने पर विचार करेगा।
ईआईडी पैर्री - कंपनी ने मासिक संचालन डेटा सिस्मा के पास जमा करवाया।
सनटेक रियल्टी - कंपनी ने 15 करोड़ रुपये मूल्य के वाणिज्यिक पत्र जारी किये।
कोल इंडिया - कंपनी उपदान अदायगी के लिए 6,500 करोड़ रुपये के प्रावधान पर विचार कर रही है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज - आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज आईपीओ बाजार नियामक सेबी की जाँच के दायरे में।
टाटा केमिकल्स - टाटा केमिकल्स बोलीविया से लिथियम की खोज और आयात से संबंधित अवसरों पर नजर बनाये हुए है।
टेक महिंद्रा - विजयवाड़ा में साइबर सुरक्षा संचालन केंद्र की स्थापना के लिए कंपनी ने आंध्र सरकार से करार किया।
जेएसडब्ल्यू स्टील - एस्सार स्टील के लिए ताजा बोलियाँ आमंत्रित करने के लिए सीओसी को पत्र लिखा।
भारती एयरटेल - कंपनी 6000 नयी साइटों के साथ गुजरात में नेटवर्क विस्तार की योजना बना रही है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2018)
Add comment