आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential) का शेयर करीब 10% की मजबूती के साथ बंद हुआ।
वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के मुनाफे में 16.57% की गिरावट आयी। कंपनी का शुद्ध लाभ 408.24 करोड़ रुपये से घट कर 340.26 करोड़ रुपये रह गया। वहीं इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 14,117.14 करोड़ रुपये से 49.44% की गिरावट के साथ 7,136.87 करोड़ रुपये रह गया।
बीएसई में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शेयर 388.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 389.95 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 432.00 रुपये के ऊपरी भाव तक उछला। अंत में कंपनी का शेयर 38.60 रुपये या 9.94% की वृद्धि के साथ 427.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2018)
Add comment