
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
बैंक ने बताया है कि इसने 19 अप्रैल को 2 रुपये प्रति वाले 65,030 इक्विटी शेयरों को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2000 के तहत आवंटित किया।
दूसरी ओर बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 279.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 279.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी शिखर 286.55 रुपये और निचला स्तर 279.00 रुपये का रहा। अंत में यह 4.65 रुपये या 1.66% की मजबूती के साथ 284.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2018)
Add comment