अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) ने रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) के मुम्बई विद्युत व्यापार के अधिग्रहण के लिए पूँजी जुटायी है।
खबर है कि कंपनी ने 9.5% की ब्याज दर के साथ ऋण प्राप्त किया है। देनदारों के समूह में आईसीआईसीआई बैक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक शामिल हैं। रिलायंस इन्फ्रा के मुम्बई विद्युत कारोबार को खरीदने के लिए अदाणी ट्रासमिशन ने दिसंबर 2017 में 13,251 करोड़ रुपये का समझौता किया था।
उधर बीएसई में अदाणी ट्रांसमिशन का शेयर 168.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 168.55 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 170.50 रुपये तक चढ़ा। करीब 12.35 बजे अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में 0.65 रुपये या 0.39% की कमजोरी के साथ 168.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं रिलायंस इन्फ्रा के शेयरों में 0.85 रुपये या 0.19% की बढ़त के साथ 442.20 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2018)
Add comment