
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें विप्रो, भारती एयरटेल, रिलायंस कैपिटल, भारती इन्फ्राटेल, ऐक्सिस बैंक, यस बैंक और वेदांत शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - ऐक्सिस बैंक, रिलायंस कैपिटल, यस बैंक, बायोकॉन, टाटा मेटालिक्स, रैलीज इंडिया, टाटा इलेक्सी
विप्रो - प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता विप्रो के चौथी तिमाही के मुनाफे और आमदनी में गिरावट आयी है।
इमामी - कंपनी का बोर्ड 03 मई को वित्तीय परिणाम और लाभांश पर चर्चा करेगा।
यूनीप्लाई इंडस्ट्रीज - कंपनी ने गैर-प्रमोटरों को 400.85 रुपये प्रति के भाव पर 45.14 लाख शेयर जारी करने की मंजूरी दी।
भारती एयरटेल - भारती एयरटेल ने सबमरीन केबल्स को इकाई नेटवर्क आई2आई को बिक्री/हस्तांतरण की मंजूरी दी।
शाह अलॉज - शाह अलॉयज ने एआरसीआईएल के साथ सेटलमेंट करार किया।
अल्ट्राटेक सीमेंट - अल्ट्राटेक सीमेंट का चौथी तिमाही का मुनाफा 39% घटा, जबकि आमदनी 34.2% बढ़ी।
रिलायंस कैपिटल - रिलायंस कैपिटल ने 30 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट - कंपनी का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ बढ़ कर 1,648 करोड़ रुपये हो गया।
स्टरलाइट टेक - जनवरी-मार्च तिमाही का मुनाफा 77% की बढ़त के साथ 112 करोड़ रुपये हो गया।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड - जनवरी-मार्च तिमाही का मुनाफा 18% की बढ़त के साथ 212 करोड़ रुपये रहा।
जिंदल स्टेनलेस - कंपनी के चौथी तिमाही मुनाफे में 29% की गिरावट दर्ज की गयी।
भारती इन्फ्राटेल - भारती इन्फ्राटेल और इंडस टावर्स मिल कर विश्व की दूसरी सबसे बड़ी टावर फर्म तैयार करेंगी।
आईडीएफसी बैंक - कंपनी बॉन्ड के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
वेदांत - वेदांत ने एक नयी कंपनी वेदांत स्टार का शुभारंभ किया। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2018)
Add comment