
दुनिया की अग्रणी प्राकृतिक संसाधन कंपनी वेदांत (Vedanta) ने एक नयी सहायक इकाई का शुभारंभ किया है।
वेदांत ने 23 अप्रैल को वेदांत स्टार (Vedanta Star) नाम से कंपनी शुरू की है, जिसकी चुकता शेयर पूँजी 5,00,000 रुपये (10 रुपये प्रति वाले 50,000 इक्विटी शेयर) है। इस सकारात्मक खबर के बावजूद वेदांत का शेयर कमजोर स्थिति में है।
बीएसई में वेदांत का शेयर 290.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 291.25 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 293.55 रुपये तक चढ़ा। मगर इसी स्तर से इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी। इसके बाद करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 1.85 रुपये या 0.64% की कमजोरी के साथ 288.35 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2018)
Add comment