साल दर साल आधार पर 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में इक्विटास होल्डिंग्स (Equitas Holdings) के मुनाफे में 405.50% का इजाफा हुआ।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 6.90 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 34.88 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इस दौरान इक्विटास होल्डिंग्स की शुद्ध आमदनी 371.05 करोड़ रुपये से 30.87% अधिक 485.60 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आमदनी 35.8% की बढ़त के साथ 290.90 करोड़ रुपये रही।
वहीं इक्विटास होल्डिंग्स का वार्षिक शुद्ध लाभ 159.36 करोड़ रुपये से 80.32% घट कर 31.35 करोड़ रुपये रह गया, जबकि कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,556.55 करोड़ रुपये से 14.83% बढ़ कर 1,787.41 करोड़ रुपये रही।
उधर बीएसई में इक्विटास होल्डिंग्स का शेयर शुक्रवार को 5.10 रुपये या 3.38% की मजबूती के साथ 155.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 183.50 रुपये औऱ निचला स्तर 129.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2018)
Add comment