
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) वित्त वर्ष 2018-19 में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
खबर है कि मारुति पूँजीगत व्यय और जमीन खरीदने के लिए यह पैसा लगायेगी, जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 47% अधिक है। इनमें 4,000 करोड़ रुपये मुख्य कारोबार (नये मॉडल, इंजनों के विस्तार जहाँ कंपनी को आवश्यक्ता है, रखरखाव और अनुसंधान एवं विकास) में लगाने के साथ ही कंपनी शेष 1,000 करोड़ रुपये से जमीन खरीदेगी।
दूसरी ओर बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर शुक्रवार को 169.85 रुपये या 1.90% की कमजोरी के साथ 8,777.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। जबकि इसके 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव 10,000.00 रुपये औऱ निचला स्तर 8,342.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2018)
Add comment