खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ऐक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आइडिया सेल्युलर, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान जिंक, सीएट, डीएचएफएल और कंटेनर कॉर्पोरेशन
ऐक्सिस बैंक - बैंक ने ऋण सीमा 2 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ायी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - रिलायंस इंडस्ट्रीज का तिमाही मुनाफा 17.45% की बढ़ोतरी के साथ 9,459 करोड़ रुपये रहा।
आइडिया सेल्युलर - कंपनी को 2017-18 की चौथी तिमाही में 962.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
आरबीएल बैंक - आरबीएल बैंक का जनवरी-मार्च तिमाही का मुनाफा साल दर साल आधार पर 36% वृद्धि के साथ 178.12 करोड़ रुपये रहा।
आईडीएफसी - 2017-18 की अंतिम तिमाही में आईडीएफसी का शुद्ध लाभ 134.8 करोड़ रुपये से 98.8% घट कर 1.56 करोड़ रुपये रह गया।
शॉपर्स स्टॉप - 36 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले इस बार चौथी तिमाही में कंपनी 20.78 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही।
जागरण प्रकाशन - जागरण प्रकाशन ने 195 रुपये प्रति के भाव पर 292.5 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदने की मंजूरी दी।
इंडियन ऑयल - कंपनी ने करीब 4,221 करोड़ रुपये की लागत वाली 357 केटीए एथिलीन ग्लाईकोल परियोजना का क्रियान्वयन करने को हरी झंडी दिखायी।
इलाहाबाद बैंक - बैंक ने 01 मई के प्रभाव से एमसीएलआर में संशोधन किया है।
अदाणी पोर्ट्स - अदाणी पोर्ट्स के निदेशक समूह की 03 मई को होने वाली बैठक में वित्त जुटाने पर विचार किया जायेगा।
वोकहार्ट - वोकहार्ट का निदेशक मंडल 04 मई को पूँजी जुटाने पर विचार करेगा। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2018)
Add comment