कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) के शेयर भाव में आज करीब 5% की गिरावट आयी है।
जबकि कंपनी के जनवरी-मार्च के तिमाही नतीजे बेहतर रहे हैं। वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में 70.87 करोड़ रुपये के मुकाबले 2017-18 की समान अवधि में कैन फिन का मुनाफा 6.55% की बढ़त के साथ 75.61 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मुनाफे में वृद्धि इसकी बिक्री और शुद्ध ब्याज आय में इजाफे से हुई। कैन फिन की बिक्री वर्ष दर वर्ष आधार पर 360.79 करोड़ रुपये से 10.73% बढ़ कर 399.49 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आय 7.4% अधिक 143.70 करोड़ रुपये रही।
दूसरी तरफ बीएसई में कैन फिन होम्स का शेयर 444.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 437.30 रुपये पर खुला है। 11 बजे के करीब यह 21.50 रुपये या 4.83% की कमजोरी के साथ 423.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2018)
Add comment