वित्त वर्ष 2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले श्री सीमेंट (Shree Cement) का मुनाफा 2017-18 की समान तिमाही में 31.10% अधिक रहा।
कंपनी ने 304.51 करोड़ रुपये के मुकाबले 399.24 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। गौरतलब है कि सीमेंट उद्योग के सामने बढ़ती माल, ईंधन और बिजली की लागत जैसी कई चुनौतियों के बावजूद श्री सीमेंट ने बेहतर प्रदर्शन किया। सीमेंट बिक्री में 6% और औसत वसूली में 9% की बढ़ोतरी से कंपनी की शुद्ध आमदनी भी सालाना आधार पर 2,839.92 करोड़ रुपये से 2.67% की वृद्धि के साथ 2,915.93 करोड़ रुपये रही।
श्री सीमेंट की बिक्री मात्रा में बढ़ोतरी का एक मुख्य कारण इसके उत्पादन में तेजी भी माना जा रहा है। मगर ईंधन के लिए पूरी तरह पेटकॉक पर निर्भर कंपनी के मुनाफा मार्जिन पर पेटकॉक की बढ़ती कीमतों ने दबाव डाला। श्री सीमेंट का एबिटा 11.5% बढ़ कर 629.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिटा मार्जिन 75 आधार अंकों की गिरावट के साथ 22.4% रह गया।
उधर बीएसई में श्री सीमेंट का शेयर मजबूती दिखा रहा है। 17,034.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज यह 17,150.05 रुपये पर खुला। पौने 12 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 101.60 रुपये या 0.60% की मजबूती के साथ 17,136.00 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2018)
Add comment