आज पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) का शेयर 177.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 184.00 रुपये पर खुला।
कारोबार के दौरान यह करीब 17.87% की उछाल के साथ 209.70 रुपये तक उछला। मगर इसी स्तर से पीसी ज्वेलर में गिरावट आनी शुरू हो गयी। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 11.30 रुपये या 6.35% की कमजोरी के साथ 166.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। आज पीसी ज्वेलर में मजबूती 25 मई को होने वाली इसके निदेशक समूह की बैठक की खबर से आयी थी, जिसमें शेयरों की वापस खरीद पर विचार किया जायेगा। साथ ही उसी बैठक में 31 मार्च को समाप्त तिमाही और वार्षिक नतीजे भी घोषित किये जायेंगे। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2018)
Comments