शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कल्पतरु पावर (Kalpataru Power) को मिले 1,463 करोड़ रुपये के ठेके, शेयर मजबूत

कल्पतरु पावर (Kalpataru Power) को 1,463 करोड़ रुपये के नये ठेके प्राप्त हुए हैं।

कल्पतरु पावर को पीजीसीआईएल और एसईबी से ट्रांसमिशन लाइन और जीआईएस सबस्टेशन के लिए 672 करोड़ रुपये, इंडियन ऑयल और गेल से 581 करोड़ रुपये के पाइपलाइन बिछाने और संबंधित कार्यो के दो ठेके आरएनवीएल से ओएचई, टीएसएस और सहायक कार्यों सहित रेलवे विद्युतिकरण के लिए एक संयुक्त उद्यम में 210 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। ये ठेके मिलने से कंपनी के शेयर में 2.50% से अधिक की मजबूती आयी है।
दूसरी ओर बीएसई में कल्पतरु पावर का शेयर 471.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 485.00 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 491.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 12.65 रुपये या 2.68% की मजबूती के साथ 484.15 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"