
अप्रैल 2017 के मुकाबले 2018 की समान अवधि में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कुल बिक्री में 14.4% की वृद्धि हुई है।
कंपनी की कुल बिक्री 1,51,215 इकाई के मुकाबले 1,72,986 इकाई रही। इनमें मारुति की घरेलू बिक्री 1,44,492 इकाई से 14.2% अधिक 1,64,978 इकाई रही, जबकि निर्यात 6,273 इकाई से 19.1% बढ़ कर 8,008 इकाई पर पहुँच गया।
अप्रैल में वार्षिक आधार पर मारुति की घरेलू यात्री वाहन बिक्री 1,44,081 इकाई के मुकाबले 13.4% अधिक 1,63,434 इकाई और यात्री वाहनों की बिकवाली 1,09,505 इकाई से 15.7% की बढ़त के साथ 1,26,744 इकाई रही। कॉम्पैक्ट सेग्मेंट में कंपनी की स्विफ्ट, इग्निस, सिलेरियो, बलेनो और डिजायर का माँग में वृद्धि हुई है।
उधर बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर सोमवार को 44.85 रुपये या 0.51% की वृद्धि के साथ 8,882.80 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 10,000.00 रुपये और तलहटी 6,400.00 रुपये पर रही है। (शेयर मंथन, 01 मई 2018)
Add comment