स्पाइसजेट (Spicejet) जालंधर में स्थित आदमपुर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए अपनी पहली हवाई यात्रा शुरू करने के लिए तैयार है।
कंपनी केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संयोजक्ता योजना उड़ान (UDAN) के तहत यह हवाई सेवा 02 मई से शुरू करेगी। इस योजना के तहत उड़ानें संचालित करने के लिए पंजाब में आदमपुर चौथा हवाई अड्डा होगा। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के अनुसार इस रूट पर संचालन 78-सीटर बोमाबार्डियर क्यू 400 विमान से किया जायेगा। गौरतलब है कि इस हवाई अड्डे का संचालन भारतीय वायुसेना द्वारा किया जाता है।
दूसरी ओर बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर सोमवार को 2.35 रुपये या 1.85% की वृद्धि के साथ 129.70 रुपये पर बंद हुआ। जबकि इसके 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव 156.25 रुपये और न्यूनतम स्तर 95.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 मई 2018)
Add comment