आज हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन (Hindustan Construction) का शेयर 24.84% की जबरदस्त कमजोरी के साथ बंद हुआ।
बीएसई में हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन का शेयर 23.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 23.05 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 17.20 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 5.80 रुपये या 24.84% की कमजोरी के साथ 17.55 रुपये पर बंद हुआ। दरअसल मीडिया में खबर आयी कि हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन की सहायक कंपनी लवासा कॉर्पोरेशन की शुद्ध संपत्ति पूरी तरह या काफी हद तक समाप्त हो चुकी हैं। जबकि हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन ने बीएसई को सूचना दी कि कंपनी तथा इसकी सभी इकाइयाँ सभी नियामकों का पूर्ण अनुपालन कर रही हैं। हालाँकि कंपनी ने भी बताया कि लवासा कॉर्पोरेशन बॉन्डधारकों को बकाया राशि देने में चूक गयी है और इस पर वित्तीय संस्थानों से बाहरी ऋण भी है। (शेयर मंथन, 03 मई 2018)
Add comment