साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 की अंतिम तिमाही में अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के मुनाफे में 20% की गिरावट आयी।
पिछले कारोबारी वर्ष की चौथी तिमाही में रहे 1,164.07 करोड़ रुपये के मुकाबले अदाणी पोर्ट्स का मुनाफा घट कर 929.06 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,231.46 करोड़ रुपये से 42.6% अधिक 3,182.86 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स का एबिटा 44.8% बढ़ कर 1,931.41 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 92 आधार अंकों की बढ़त के साथ 60.7% पर पहुँच गया।
देश की सबसे बड़ी बहु-बंदरगाह संचालक की वार्षिक कार्गो मात्रा 2016-17 में 169 मिलियन टन (एमटी) से 7% बढ़ कर 180 एमटी रही, जबकि कंटेनर मात्रा 20% अधिक 5.11 मिलियन टीईयू रही।
दूसरी ओर बीएसई में अदाणी पोर्ट्स का शेयर लाभ घटने के बावजूद 396.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 404.00 रुपये पर खुला। करीब 9.50 बजे यह 8.65 रुपये या 2.18% की मजबूती के साथ 405.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 मई 2018)
Add comment