वर्ष दर वर्ष आधार पर वीएसटी टिलर्स (VST Tillers) की अप्रैल ट्रेक्टर बिक्री में 56.30% की गिरावट आयी है।
अप्रैल 2017 में 801 इकाइयों के मुकाबले 2018 की समान अवधि में कंपनी 350 ट्रेक्टर बेच पायी। वहीं इस दौरान इसके विद्युत चालित हलों की बिक्री भी 1,163 इकाइयों से 42.56% की गिरावट के साथ 668 इकाई रह गयी। इसके बाद कंपनी के शेयर में कमजोरी आयी है।
बीएसई में वीएसटी टिलर्स का शेयर 3,015.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 2,965.00 रुपये पर खुला। करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 71.00 रुपये या 2.35% की गिरावट के साथ 2,944.70 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 04 मई 2018)
Add comment