वित्त वर्ष 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में वर्ष दर वर्ष आधार पर गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) के मुनाफे में 171.2% की बढ़ोतरी हुई।
2016-17 की समान अवधि में 62.69 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 141.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 462,25 करोड़ रुपये की तुलना में 96.8% की बढ़त के साथ 848.56 करोड़ रुपये रही। बता दें कि गोदरेज प्रॉपर्टीज के वित्तीय परिणाम जानकारों की उम्मीद से बेहतर रहे हैं।
साल दर साल आधार पर ही गोदरेज प्रॉपर्टीज का तिमाही एबिटा 231.1% की जोरदार वृद्धि के साथ 219.92 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1,052 आधार अंकों के इजाफे के साथ 25.9% रहा।
वहीं पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का मुनाफा 206.8 करोड़ रुपये से 14% अधिक 234.96 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 1,701.38 करोड़ रुपये के मुकाबले 41% अधिक 2,390.67 करोड़ रुपये रही।
उधर बीएसई में गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर बेहतर वित्तीय नतीजों से 3% ऊपर चढ़ा है। 785.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज यह 783.70 रुपये पर खुला। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 23.45 रुपये या 2.99% की तेजी के साथ 809.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 04 मई 2018)
Add comment