
बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने जुर्माना न भरने वाली 1,800 से अधिक इकाइयों की जानकारी जारी की है।
इनमें कई व्यक्ति भी शामिल हैं, जिन पर विभिन्न कारणों से सेबी ने जुर्माना लगाया है। 31 दिसंबर 2017 तक लगाये गये जुर्मानों में से 31 मार्च 2018 तक उनका भुगतान न भरने वालों के नाम सेबी ने अपनी वेबसाइट पर डाले हैं। 57 पृष्ठों लंबी सूची में 1,819 इकाइयों के नाम हैं, जिनमें व्यक्ति और कंपनियाँ भी शामिल हैं। सूची के अनुसार इन संस्थाओं के संबंध में निर्णय आदेश 1998 तक पुराने हैं। (शेयर मंथन, 05 मई 2018)
Add comment