
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें हिंदुस्तान पेट्रोलियम, वेलस्पन कॉर्प, फोर्टिस हेल्थकेयर, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा केमिकल्स शामिल हैं।
तिमाही नतीजे - आईसीआईसीआई बैंक, विजया बैंक, एक्साइड इंडस्ट्रीज, टाटा केमिकल्स, टाटा कॉफी और द्वारिकेश शुगर
हिंदुस्तान पेट्रोलियम - कंपनी की डीजल की होम डिलिवरी शुरू की।
वेलस्पन कॉर्प - वेलस्पन कॉर्प को 178.79 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
इंडो काउंट इंडस्ट्रीज - कंपनी का चौथी तिमाही मुनाफा 48.80 करोड़ रुपये से घट कर 26.79 करोड़ रुपये रह गया।
ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग - जनवरी-मार्च तिमाही घाटा 34.16 करोड़ रुपये से बढ़ कर 418.2 करोड़ रुपये हो गया।
फोर्टिस हेल्थकेयर - कंपनी ने आर्पवुड कैपिटल को अपना दूसरा वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया।
इंडियाबुल्स वेंचर्स - इंडियाबुल्स वेंचर्स दो सहायक कंपनियों, आईवीएल फाइनेंस और इंडियाबुल्स एसेट रीकंस्ट्रक्शन में निवेश करेगी।
पीसी ज्वेलर - कंपनी का बोर्ड 10 मई को शेयरों की वापस खरीद पर चर्चा करेगा।
लार्सन ऐंड टुब्रो - इकाई एलऐंडटी इन्फ्रा ने 5 सहायक कंपनियों में हिस्सेदारी इन्डिनफ्राविट ट्रस्ट को हस्तांतरित की।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ने सभी अवधियों के लिए एमसीएलआर में कोई परिवर्तन नहीं किया।
अपोलो टायर्स - अपोलो टायर्स की 10 मई को होने वाली बोर्ड बैठक में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा।
नोसिल - नोसिल का जनवरी-मार्च मुनाफा 20.91 करोड़ रुपये से बढ़ कर 50.95 करोड़ रुपये रहा।
वोकहार्ट - वोकहार्ट का घाटा चौथी तिमाही में 174 करोड़ रुपये के मुकाबले 154 करोड़ रुपये रह गया। (शेयर मंथन, 07 मई 2018)
Add comment