सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) के अप्रैल उत्पादन और बिक्री में साल दर साल आधार पर बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
अप्रैल 2017 में 20,262.1 करोड़ टन के मुकाबले कंपनी ने 2018 की समान अवधि में 29.15% अधिक 26,168.5 करोड़ टन सीमेंट का उत्पादन / खरीद किया। इस दौरान सागर सीमेंट्स कि सीमेंट बिक्री 18,712.8 करोड़ टन के मुकाबले 34.75% वृद्धि के साथ 25,214.8 करोड़ टन रही।
दूसरी तरफ बीएसई में सागर सीमेंट्स का शेयर दबाव में है। कंपनी का शेयर 986.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 970.95 रुपये पर खुला। साढ़े 12 बजे के करीब 1,001.00 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर यह दोबारा तुरंत ही लाल निशान में पहुँच गया। 1.30 बजे के आस-पास सागर सीमेंट्स के शेयरों में 14.20 रुपये या 1.44% की कमजोरी के साथ 971.95 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 07 मई 2018)
Add comment