मुम्बई में स्थित दवा कंपनी वोकहार्ट (Wockhardt) को 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में 154.55 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
इसके मुकाबले वोकहार्ट 2017 की समान अवधि में 174.72 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। इस दौरान वोकहार्ट की शुद्ध आमदनी 863.5 करोड़ रुपये से 17.9% बढ़ कर 1,018.3 करोड़ रुपये रही। वोकहार्ट के वित्तीय नतीजे जानकारों के अनुमान के मुताबिक रहे हैं।
गौरतलब है कि कंपनी लागत कम करने और उद्दोग के पुनर्गठन पर ध्यान लगाये हुए है। हालांकि इसके मौजूदा सुधारात्मक उपायों के कारण इसकी लागत पाउंड, यूरो और अमरीकी डॉलर जैसी विभिन्न मुद्राओं में अस्थिर है, जिसने इसके व्यापार को भी प्रभावित किया है।
कंपनी की कुल आमदनी में 64% हिस्सा अंतरराष्ट्रीय कारोबार का रहा। व्यापार में अस्थिरता के बावजूद अमेरिका और यूके में वोकहार्ट की तिमाही आमदनी वर्ष दर वर्ष आधार पर क्रमश: 13% औऱ 24% बढ़ी।
दूसरी तरफ बीएसई में वोकहार्ट का शेयर घाटा होने के कारण काफी कमजोर स्थिति में है। 802.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में यह 795.10 रुपये पर खुल कर आज 717.75 रुपये के निचसे भाव तक फिसला। इसके बाद करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 66.10 रुपये या 8.23% की कमजोरी के साथ 736.75 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 07 मई 2018)
Add comment