रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) का शेयर आज 7% से अधिक ऊपर चढ़ा है।
दरअसल रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को इटली की एस्ताल्दी (Astaldi) के साथ संयुक्त उद्यम में मुम्बई में ख्यातिप्राप्त वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक परियोजना के लिए से ईपीसी (EPC) ठेका मिला है। 7,000 करोड़ रुपये मूल्य का कार्य कंपनियों को महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (Maharashtra State Road Development Corporation) से प्राप्त हुआ है। यह परियोजना मौजूदा 5.6 किमी की बांद्रा-वर्ली सी लिंक से तीन गुना 17.7 किमी लंबी है। इस ठेके के लिए एलऐंडटी-सैमसंग और हुंडई-आईटीडी के संयुक्त उद्यमों ने भी बोली लगायी थी।
उधर बीएसई में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर 422.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 425 रुपये पर खुला। करीब 1 बजे तक सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद इसने ऊपर चढ़ना शुरू किया और 455.05 रुपये का ऊपरी शिखर छुआ। 3 बजे के आस-पास रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 29.75 रुपये या 7.05% की तेजी के साथ 451.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 07 मई 2018)
Add comment