सद्भाव इंजीनियरिंग (Sadbhav Engineering) को खनन परियोजना के लिए 317.11 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स, छत्तीसगढ़ से विपरीत नीलामी प्रक्रिया में मिला, जिसकी अवधि 3 वर्ष है। इस खबर से सद्भाव इंजीनियरिंग का शेयर सुबह सवा 11 बजे के आस-पास 5% ऊपर चढ़ गया था, मगर दिन चढ़ने के साथ इसने अपनी सारी बढ़त खो दी।
उधर बीएसई में सद्भाव इंजीनियरिंग का शेयर 371.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 372.00 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 389.35 रुपये तक चढ़ा। अंत में यह 0.95 रुपये या 0.26% की मामूली बढ़त के साथ 372.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 मई 2018)
Add comment