भारत की सबसे बड़ी लीड एसिड बैटरी निर्माता एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) ने 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।
वर्ष दर वर्ष आधार पर एक्साइड का जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफा 164.26 करोड़ रुपये से 15.4% बढ़ कर 189.56 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 2,204.33 करोड़ रुपये से 25.8% बढ़ कर 2,459.41 करोड़ रुपये रही। एक्साइड के वित्तीय नतीजे जानकारों की उम्मीद से बेहतर रहे, जिससे इसका शेयर आज 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
बता दें कि तिमाही के दौरान सालाना आधार पर लीड, बैटरी बनाने वाली कंपनियों के लिए मुख्य कच्चा माल, के दाम 6% औऱ कच्चे माल की लागत 29% बढ़ी। मगर एक्साइड ने संचालन व्यय और कर्मचारी लागत पर लगाम लगायी। इससे कंपनी का एबिटा भी 34.2% बढ़ कर 338.03 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 86 आधार अंक सुधर कर 13.7% रहा।
उधर बीएसई में एक्साइड इंडस्ट्रीज का शेयर 248.60 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 249.05 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 268.50 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 13.55 रुपये या 5.45% की मजबूती के साथ 261.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 मई 2018)
Add comment