
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, ल्युपिन, भारती इन्फ्राटेल और हीरो मोटोकॉर्प शामिल हैं।
तिमाही नतीजे - जुबिलेंट फूडवर्क्स, गोदरेज कंज्यूमर, एबीबी, जीटीएल इन्फ्रा, सिंटेक्स इंडस्ट्रीज और सन फार्मा एडवांस्ड
आईसीआईसीआई बैंक - एनपीए बढ़ने के कारण बैंक का मुनाफा जानकारों के अनुमान के अनुसार 50% घटा।
ऐक्सिस बैंक - बैंक ने 2 रुपये प्रति वाले 28,260 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
इलाहाबाद बैंक - बैंक 11 मई को एफपीओ / राइट्स इश्यू / क्यूआईपी के जरिये पूँजी जुटाने पर विचार करेगा।
ल्युपिन - दवा कंपनी को जेनेरिक टेमोवेट ऑइंटमेंट के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
वीटो स्विचगियर्स - कंपनी को 25 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।
भारती इन्फ्राटेल - भारती इन्फ्राटेल और इंडस विलय से पहले चालू वित्त वर्ष के लिए 3,500 करोड़ रुपये का बतौर पूँजीगत व्यय निवेश करेंगी।
वन लाइफ कैपिटल - एसएटी ने वन लाइफ कैपिटल से सहारा एमएफ को खरीदने के लिए सेबी के पास दोबारा आवेदन करने के लिए कहा है।
हीरो मोटोकॉर्प - हीरो मोटोकॉर्प ने आचारनीति कोड उल्लंघन के चलते 30 कर्मियों को निष्कासित कर दिया।
महिंद्रा हॉलिडेज - सहायक कंपनी ने स्वीडन की ऐरे विला में पूरी हिस्सेदारी बेची।
मजेस्को - मजेस्को ने मजेस्को डिजिटल11 इंश्योरेंस लॉन्च किया।
मुथूट फाइनेंस - मुथूट फाइनेंस का बोर्ड 16 मई को डिबेंचर जारी करने पर विचार करेगा। (शेयर मंथन, 08 मई 2018)
Add comment