
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की यूके में स्थित सहायक कंपनी जेगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) की अप्रैल बिक्री में साल दर साल आधार पर 11.9% की बढ़त दर्ज की गयी।
कंपनी ने अप्रैल 2018 में 45,180 गाड़ियाँ बेचीं। इनमें जेगुआर की बिक्री 8% वृद्धि के साथ 13,289 इकाई और लैंड रोवर की बिक्री 13.6% अधिक 31,891 इकाई रही। वहीं क्षेत्र के लिहाज से देखें तो कंपनी के वाहनों की बिकवाली चीन में 28%, यूके में 25.9% विदेशी बाजारों में 21.3% और उत्तरी अमेरिका में 2.5% बढ़ी। मगर यूके और यूरोप में डीजल पर बनी हुई अनिश्चितता के कारण यूरोप में इसकी बिक्री 2.5% कम रही।
उधर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 332.10 रुपये पर ही खुला। अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर 346.75 रुपये और निचला स्तर 331.10 रुपये रहा है। इसके बाद पौने 2 बजे के करीब टाटा मोटर्स के शेयरों में 8.40 रुपये या 2.53% की तेजी के साथ 340.50 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 09 मई 2018)
Add comment