कमजोर तिमाही नतीजों के कारण आज ईआईडी पैर्री (EID Parry) का शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसला।
2016-17 की चौथी तिमाही में 300.38 करोड़ रुपये के मुकाबले 2017-18 की समान अवधि में ईआईडी पैर्री (EID Parry) का मुनाफा 86.52% गिर कर 40.48 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान कंपनी की आमदनी में ज्यादा कमी नहीं आयी, जो कि 3,428.10 करोड़ रुपये के मुकाबले केवल 0.4% कम 3,386.54 करोड़ रुपये रही। मगर लाभ और आमदनी में गिरावट के कारण ईआईडी का एबिटा 38.4% गिर कर 259.17 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 481 आधार अंकों की जोरदार गिरावट के कारण 7.7% रह गया।
गौरतलब है कि ईआईडी पैर्री की चीनी कारोबार से प्राप्त तिमाही आमदनी वार्षिक आधार पर 8.4% घट कर 823.84 करोड़ रुपये रह गयी, जिसका कारण चीनी बिक्री की उच्च मात्रा और इसके बिक्री मूल्य में औसत गिरावट का अंतर है।
उधर बीएसई में ईआईडी पैर्री का शेयर 268.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 267.90 रुपये खुलने के बाद सत्र के दौरान 251.00 रुपये की 52 हफ्तों की तलहटी तक फिसला। निचले स्तरों से थोड़ा संभल कर कारोबार के अंत में यह 7.35 रुपये या 2.73% की कमजोरी के साथ 261.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 मई 2018)
Add comment