प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) के निदेशक समूह की बैठक 14 मई को होने जा रही है।
उस बैठक में राइट्स इश्यू और क्यूआईपी के माध्यम से इक्विटी शेयर जारी करके दीर्घकालिक पूँजी जुटाने पर विचार किया जायेगा। हालाँकि इस खबर का कंपनी के शेयर पर कोई सकारात्मक असर पड़ता नहीं दिख रहा है।
बीएसई में रिलायंस इन्फ्रा का शेयर 427.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 432.00 रुपये पर खुला। गिरावट के रुख के बीच यह 415.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद करीब पौने 12 बजे कंपनी का शेयर 10.55 रुपये या 2.47% की कमजोरी के साथ 416.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 मई 2018)
Add comment