प्रमुख विद्युत उत्पाद निर्माता कंपनी हैवेल्स इंडिया (Havells India) आज वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
मगर नतीजों की घोषणा से पहले ही हैवेल्स इंडिया के शेयर में मजबूती दिख रही है।
बीएसई में 538.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 546.00 रुपये पर शुरुआत के बाद यह सवा 12 बजे के आस-पास 550.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब साढ़े 12 बजे हैवेल्स इंडिया के शेयरों में 9.60 रुपये या 1.78% की तेजी के साथ 548.35 रुपये पर कारोबार हो रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 592.70 रुपये और निचला स्तर 434.00 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2018)
Add comment