2017 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2018 की समान अवधि में विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) के मुनाफा में 5% की बढ़त दर्ज की गयी।
स्पाइसजेट ने 38.59 करोड़ रुपये की तुलना में 40.51 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। हालाँकि इस दौरान इसके ब्याज व्यय भी 55% बढ़ कर 25.9 करोड़ रुपये के रहे, जिससे कंपनी के मुनाफे में वृद्धि सीमित हो गयी। वहीं कंपनी के अन्य खर्चे 51% बढ़त के साथ 192.6 करोड़ रुपये के रहे, जिससे इसका एबिटा नियंत्रित रहा। कंपनी का तिमाही एबिटा 6.7% बढ़त के साथ 65.11 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 54 आधार अंक गिर कर 3.2% रह गया। वार्षिक आधार पर स्पाइसजेट की शुद्ध आमदनी 1,625.82 करोड़ रुपये से 24.8% बढ़ कर 2,029.38 करोड़ रुपये हो गयी।
गौरतलब है कि ईंधन के बढ़ती कीमतों के बावजूद कम ही सही मगर स्पाइसजेट मुनाफे में बढ़ोतरी करने में कामयाब रही। वहीं 2017-18 मुनाफे के लिहाज से कंपनी के लिए अब तक सर्वश्रेष्ठ वर्ष रहा। स्पाइसजेट ने 2016-17 में 427.23 करोड़ रुपये की तुलना में 2017-18 में 30.42% की बढ़त के साथ 557.20 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
उधर वित्तीय नतीजों का कोई खास प्रभाव स्पाइसजेट के शेयर पर नहीं पड़ा है। बीएसई में 119.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 119.80 रुपये पर शुरुआत के बाद यह सवा 1 बजे के आस-पास 125.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक गया। इसके बाद करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 2.00 रुपये या 1.68% की गिरावट के साथ 117.40 रुपये पर लेन-देन जारी है। (शेयर मंथन, 11 मई 2018)
Add comment