
जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के अप्रैल उत्पादन में सालाना आधार पर 6% बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
कंपनी ने अप्रैल 2017 में 12.88 लाख टन के मुकाबले 2018 के इसी महीने में 13.61 लाख टन स्टील का उत्पादन किया। इनमें कंपनी के फ्लैट रोल्ड उत्पादों का उत्पादन 9.32 लाख टन से 4% बढ़ कर 9.67 लाख टन औऱ लंबे रोल्ड उत्पादों का उत्पादन 2.96 लाख टन से 9% अधिक 3.24 लाख टन रहा।
उधर बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 319.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 320.00 रुपये पर शुरुआत के बाद कारोबार के दौरान 325.00 रुपये तक चढ़ा। सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 4.20 रुपये या 1.32% की मजबूती के साथ 323.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 मई 2018)
Add comment