साल दर साल आधार पर 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में टाटा ग्लोबल बेवरेजेज (Tata Global Beverages) के मुनाफे में 35.96% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
कंपनी ने 2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 84.36 करोड़ रुपये के मुकाबले 114.70 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कंपनी के मुनाफे में असाधारण व्यय घटने, अन्य आय में वृद्धि, विज्ञापन और बिक्री शुल्कों के साथ वित्त लागत घटने से बढ़ोतरी हुई। वहीं टाटा ग्लोबल की तिमाही शुद्ध आमदनी 1,682 करोड़ रुपये से 0.4% की मामूली वृद्धि के साथ 1,688.4 करोड़ रुपये हो गयी।
बता दें कि टाटा ग्लोबल के कुल व्यय 1,552.48 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,584.75 करोड़ रुपये, मगर कर्मचारी लाभ व्यय, वित्त लागत, मूल्यह्रास और परिशोधन खर्च में खर्च में गिरावट आयी। 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में साल दर साल आधार पर टाटा ग्लोबल की वित्तीय लागत 24.77 करोड़ रुपये से 45.17% गिर कर 13.58 करोड़ रुपये और विज्ञापन तथा बिक्री व्यय 18.43% घट कर 135.28 करोड़ रुपये और अन्य व्यय 10.22% गिर कर 256.94 करोड़ रुपये के रह गये।
उधर बीएसई में टाटा ग्लोबल का शेयर शुक्रवार को 1.80 रुपये या 0.63% की बढ़त के साथ 287.30 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में इसका ऊपरी स्तर 328.80 रुपये और निचला स्तर 140.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 मई 2018)
Add comment