वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में वर्ष दर वर्ष आधार पर प्रमुख विद्युत उत्पाद निर्माता कंपनी हैवेल्स इंडिया (Havells India) का मुनाफा दोगुने से अधिक रहा।
कंपनी ने 2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 94.70 करोड़ रुपये के मुकाबले 138.39% अधिक 225.76 करोड़ रुपये का का शुद्ध लाभ कमाया। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 1,710.20 करोड़ रुपये से 48.22% बढ़ कर 2,534.90 करोड़ रुपये रही। गौरतलब है कि हैवेल्स का लाइटिंग और फिक्सचर कारोबार 20% बढ़ कर 322.7 करोड़ रुपये और बिजली उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु कारोबार 19.5% बढ़ कर 464.6 करोड़ रुपये का रहा, जिससे इसकी आमदनी में बढ़त हुई।
हैवेल्स इंडिया की विज्ञापन लागत 158.9% बढ़ कर 104.6 करोड़ रुपये हो गयी, मगर अन्य खर्च और कर्मचारी लागत में कमी से कंपनी का एबिटा और मार्जिन बेहतर हुआ। कंपनी का तिमाही एबिटा 55.8% बढ़ कर 357.7 करोड़ रुपये औऱ एबिटा मार्जिन 68 आधार अंक अधिक 14.1% रहा।
उधर बीएसई में हैवेल्स इंडिया का शेयर शुक्रवार को 7.90 रुपये या 1.47% की बढ़त के साथ 546.65 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में इसका ऊपरी स्तर 592.70 रुपये और निचला स्तर 434.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 मई 2018)
Add comment