2017 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2018 की समान अवधि में जेके सीमेंट (JK Cement) का मनाफा दोगुने से भी अधिक रहा।
कंपनी ने 42.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 96.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान जेके सीमेंट की शुद्ध आमदनी 1,204.7 करोड़ रुपये से 28% बढ़ कर 1,316 करोड़ रुपये हो गयी। हालाँकि सभी लागत वस्तुओं में वृद्धि के कारण कंपनी का तिमाही एबिटा 4.6% घट कर 181.9 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 473 आधार अंक की गिरावट के साथ 13.8% रह गया।
पेट कॉक और डीजल की ऊँची कीमतों से विद्युत और किराया लागत बिक्री की प्रतिशत के क्रमश: 402 आधार अंक और 486 आधार अंक बढ़े। मगर इसकी तिमाही ब्याज लागत 19.8% घट कर 56.2 करोड़ रुपये रह गयी।
उधर बीएसई में जेके सीमेंट का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 1,004.40 रुपये पर खुला। सपाट शुरुआत के बाद आज जेके सीमेंट कमजोर हुआ है। इसके बाद 10.05 बजे के आस-पास यह 21.40 रुपये या 2.13% की कमजोरी के साथ 976.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 मई 2018)
Add comment