
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें वेदांत, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डाबर, जेट एयरवेज और डीएचएफएल शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - पीएनबी, ल्युपिन, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, रिलायंस कम्युनिकेशंस, एमआरपीएल, क्रॉम्प्टन ग्रीव्स, धनलक्ष्मी बैंक, जिंदल पॉली फिल्म्स, कर्नाटक बैंक, सुवेन लाइफ साइंसेज और सिंडिकेट बैंक
वेदांत - कंपनी को इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स के अधिग्रहण के लिए सीसीआई की मंजूरी मिली।
ब्लू स्टार - जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफा सालाना आधार पर 38% वृद्धि के साथ 51.2 करोड़ रुपये रहा।
हिंदुस्तान यूनिलीवर - हिंदुस्तान यूनिलीवर का चौथी तिमाही मुनाफा 14% की बढ़त के साथ 1,351 करोड़ रुपये रहा।
रिलायंस इन्फ्रा - कंपनी के बोर्ड ने राइट्स इश्यू या क्यूआईपी के जरिये 3,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने की मंजूरी दी।
नाल्को - नाल्को ने खनन मंत्रालय के साथ समझौता किया।
डाबर - कंपनी ने डायबिटीज गोलियाँ पेश कीं।
डीएचएफएल - कंपनी डिबेंचरों के माध्यम से 3,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
एम्फैसिस - नोमुरा फंड आयरलैंड और इंडिया इक्विटी फंड ने एम्फैसिस के 11,20,000 शेयर खरीदे
जेट एयरवेज - जून में उड़ान योजना के तहत सेवाएं शुरू करेगी।
पीएनसी इन्फ्रा - कंपनी को यूपी में समय से पहले राजमार्ग परियोजना पूरी करने के लिए 34 करोड़ रुपये का बोनस मिला है। (शेयर मंथन, 15 मई 2018)
Add comment