जेट एयरवेज (Jet Airways) केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संयोजकता योजना उड़ान (UDAN) के तहत जून में सेवाएँ शुरू करेगी।
जेट एयरवेज की पहली उड़ान लखनऊ-इलाहाबाद-पटना रूट पर संचालित होगी। जेट एयरवेज को उड़ान की जनवरी में हुई दूसरे चरण की बोली में 4 रूट मिले थे। सप्ताह में तीन बार एटीआर विमान के साथ लखनऊ-इलाहाबाद-पटना क्षेत्र में 14 जून से जेट एयरवेज की हवाई यात्रा सेवा शुरू होगी।
उधर बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 463.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 462.00 रुपये पर खुला। शुरुआती सत्र में उतार-चढ़ाव के बाद इसका रुख नीचे की ओऱ मुड़ गया। इसके बाद करीब 11.10 बजे यह 1.50 रुपये या 0.32% की कमजोरी के साथ 462.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 मई 2018)
Add comment