
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एमसीएक्स, टीसीएस, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और टाटा स्टील शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - आईटीसी, टाटा स्टील, हिंडाल्को, टीवीएस मोटर, आरती ड्रग्स, एनआईआईटी, एलेम्बिक फार्मा, बालकृष्ण पेपर मिल्स, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, वेलस्पन इंडिया, सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स और डीबी कॉर्प
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया - बैंक का बोर्ड 18 मई को शेयर जारी करके पूँजी जुटाने पर विचार करेगा।
पंजाब ऐंड सिंध बैंक - पंजाब ऐंड सिंध बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया है।
एमसीएक्स - एमसीएक्स ने क्रूड ऑयल कॉन्ट्रैक्ट में लेन-देन शुरू की।
टीसीएस - टीसीएस ने आर्कन्सा (अमेरिका) में अपना विस्तार करते हुए 200 से अधिक लोगों को नौकरी दी।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - सहायक कंपनी ईपीसी इंडस्ट्री ने भारत में संयुक्त उद्यम की स्थापना के लिए टॉप ग्रीनहाउस के साथ करार किया।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट - इंडियाबुल्स रियल एस्टेट का बोर्ड 18 मई को शेयरों की वापस खरीद पर चर्चा करेगा।
श्रेयास शिपिंग - कंपनी ने कंटेनर वेसल को खरीदने के लिए करार किया।
श्री पुष्कर केमिकल्स - कंपनी ने एमआईडीसी, रत्नागिरी में 40,000 वर्ग मीटर जमीन का अधिग्रहण किया।
मोनसैंटो इंडिया - कंपनी का चौथी तिमाही का मुनाफा 31.93 करोड़ रुपये से बढ़ कर 53.14 करोड़ रुपये रहा।
सिंडिकेट बैंक - 2017 की जनवरी मार्च तिमाही में 103.84 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2018 की समान अवधि में 2,195.12 करोड़ रुपये हो गया।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज - ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने 210.91 करोड़ रुपये के मुकाबले 263.2 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक ने गैमन इन्फ्रा में करीब 18% हिस्सेदारी खरीदी।
पंजाब नेशनल बैंक - बैंक को वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में 13,416.91 करोड़ रुपये का जबरदस्त घाटा हुआ। (शेयर मंथन, 16 मई 2018)
Add comment