साल दर साल आधार पर 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में खाद्य उत्पाद कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) के मुनाफे में 24.8% की वृद्धि दर्ज की गयी।
2017 की समान तिमाही में 211 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 263.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसी अवधि में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की शुद्ध आमदनी 2,316.1 करोड़ रुपये से 13.1% की वृद्धि के साथ 2,537.5 करोड़ रुपये रही। गौरतलब है कि नये ब्रांडों में निवेश और बढ़ते वितरण नेटवर्क से इसकी मात्रा वृद्धि में बढ़त दो अंकों में दर्ज की गयी, जिसका असर कंपनी की आमदनी पर भी पड़ा। साथ ही कंपनी द्वारा उठाये गये लागत नियंत्रक कदमों से इसका एबिटा 28.9% बढ़ कर 397.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 192 आधार अंक सुधर कर 15.6% हो गया।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के तिमाही वित्तीय नतीजे जानकारों के अनुमानों के अनुसार रहे।
हालाँकि बाजार में गिरावट के कारण बेहतर नतीजों का असर ब्रिटानिया के शेयर पर पड़ता नहीं दिख रहा है। 5,448.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 5,439.00 रुपये पर शुरुआत के बाद 10 बजे के आस-पास यह 72.35 रुपये या 1.33% की कमजोरी के साथ 5,376.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 मई 2018)
Add comment