
सीएंट (Cyient) ने अपनी एक सहायक कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया है।
करार के तहत कंपनी सीएंट इन्साइट्स (Cyient Insights) की शेष 49% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। 3.5 करोड़ रुपये के इस नकद सौदे के एक हफ्ते के अंदर पूरा होने की उम्मीद है, जिसके पूरा होने पर सीएंट इन्साइट्स में सीएंट की 100% हिस्सेदारी होगी।
बीएसई में सीएंट का शेयर 809.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 810.50 रुपये पर खुला और शुरुआती चंद मिनटों में ही 838.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। साढ़े 10 बजे के आस-पास यह 12.60 रुपये या 1.56% की वृद्धि के साथ 822.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 मई 2018)
Add comment