देश की तीसरी सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) का शेयर आज 10% से अधिक ऊपर चढ़ा है।
कंपनी के शेयर में उछाल शेयर वापस खरीदने पर चर्चा की खबर से आयी है। कंपनी का बोर्ड 18 मई को इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने पर विचार करेगा।
दूसरी तरफ बाजार में गिरावट के बावजूद आज सुबह से ही इंडियाबुल्स रियल एस्टेट का शेयर मजबूत स्थिति में है। 186.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 191.90 रुपये पर खुलने के बाद कारोबार के दौरान यह 206.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 2 बजे इंडियाबुल्स रियल एस्टेट के शेयरों में 18.85 रुपये या 10.13% की तेजी के साथ 204.95 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 16 मई 2018)
Add comment