
जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) ने पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के कारोबारी नतीजे घोषित कर दिये हैं।
2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 1,008 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 2018 की समान अवधि में 185.61% की जोरदार वृद्धि के साथ 2,879 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया, जबकि 10 विश्लेषकों ने 1,893 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। वहीं कंपनी की शुद्ध आमदनी 17,917 करोड़ रुपये से 16% की बढ़ोतरी होकर 20,817 करोड़ रुपये रही। जानकारों ने कंपनी की शुद्ध आमदनी के लिए 19,556 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था।
साथ ही कंपनी का एबिटा 67.2% की बढ़त के साथ 5,290 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 640 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 25.4% रहा। जेएसडब्ल्यू स्टील के उत्पादन में भी जनवरी-मार्च के दौरान साल दर साल आधार पर 7% इजाफा हुआ। कंपनी ने 39.6 करोड़ टन कुल बिक्री योग्य स्टील के मुकाबले 42.2 करोड़ टन का उत्पादन किया।
बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 333.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 334.65 रुपये पर खुल कर गिरना शुरू हो गया। सवा 10 बजे के आस-पास जेएसडब्ल्यू स्टील में बढ़त आनी शुरू हुई और सत्र के मध्य में यह 339.20 रुपये तक चढ़ा। अंत में कंपनी का शेयर 2.90 रुपये या 0.87% की मजबूती के साथ 336.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 मई 2018)
Add comment