
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इन्फोसिस, यस बैंक और बायोकॉन शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - वोल्टस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एस्कॉर्ट्स, कॉफी डे, गुजरात पीपावाव, जेके टायर और सिटी नेटवर्क्स
टाटा स्टील - चौथी तिमाही में 1,168 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 14,688 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही।
जेएसडब्ल्यू स्टील - कंपनी का जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफा 1,008 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,879 करोड़ रुपये हो गया।
प्राज इंडस्ट्रीज - प्राज इंडस्ट्रीज का जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफा 30.4% की बढ़त के साथ 22.9 करोड़ रुपये रहा।
जेके लक्ष्मी सीमेंट - जनवरी-मार्च में जेके लक्ष्मी सीमेंट का शुद्ध लाभ 20.8 करोड़ रुपये से 62.5% बढ़ कर 33.8 करोड़ रुपये हो गया।
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज - ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का चौथी तिमाही मुनाफा 82.35 करोड़ रुपये से घट कर 15.46 करोड़ रुपये और आमदनी 553.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 433.5 करोड़ रुपये रह गयी।
गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स - आमदनी में इजाफे के बावजूद गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स का जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफा 187 करोड़ रुपये से गिर कर 156.4 करोड़ रुपये रह गया।
सिम्प्लेक्स इन्फ्रा - कंपनी का बोर्ड 19 मई को क्यूआईपी के लिए शेयर भाव तय करेगा।
मुथूट फाइनेंस - मुथूट फाइनेंस 6,000 करोड़ रुपये तक की पूँजी जुटायेगी।
बायोकॉन - बायोकॉन ने सिंजीन इंटरनेशनल के 15,56,326 शेयर बेचे।
इन्फोसिस - इन्फोसिस ने भारत में 7 बैंकों के साथ ब्लॉकचेन आधारित व्यापार नेटवर्क की स्थापना की।
गोदरेज एग्रोवेट - गोदरेज एग्रोवेट रूचि सोया के पाम तेल कारोबार को खरीदने के लिए उत्सुक है।
यस बैंक - बैंक शेयर बिक्री के जरिये 100 करोड़ डॉलर जुटायेगा। (शेयर मंथन, 17 मई 2018)
Add comment