साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स (Gujarat State Fertilizers) के मुनाफे में 16.4% की गिरावट आयी।
2016-17 की समान अवधि में 187.02 करोड़ रुपये से घट कर कंपनी का शुद्ध लाभ 156.41 करोड़ रुपये रह गया। वहीं गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स की शुद्ध आमदनी इस दौरान 1,606.65 करोड़ रुपये के मुकाबले 33.3% की वृद्धि होकर 2,055.26 करोड़ रुपये रही। स्थिर कर्मचारी लाभ और अन्य खर्चों से कंपनी का एबिटा मार्जिन 359 आधार अंक बढ़ कर 11% रहा।
इसके अलावा कंपनी की उर्वरक कारोबार से प्राप्त आमदनी 36.2% की बढ़त के साथ 1,523.08 करोड़ रुपये और औद्योगिक उत्पाद आमदनी 9% अधिक 532.18 करोड़ रुपये रही।
उधर लाभ में गिरावट के कारण गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स का शेयर आज 7% से अधिक कमजोर हुआ है। 131.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले यह 133.50 रुपये पर खुल कर फौरन नीचे की ओर फिसला। करीब पौने 11 बजे कंपनी का शेयर 9.25 रुपये या 7.03% की कमजोरी के साथ 122.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2018)
Add comment