आज शुरुआती कारोबार में ही जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के शेयर ने 52 हफ्तों का शिखर छुआ।
कंपनी के शेयर में बढ़त इसकी 17,600 करोड़ रुपये के निवेश की योजना से आयी है। खबर है कि कंपनी 2020 तक अपनी मौजूदा क्षमता 1.8 करोड़ टन से बढ़ा कर 2.47 करोड़ टन करने के लिए यह निवेश करेगी, जिसमें विजयनगर इकाई में 10 लाख टन और डोल्वी इकाई में 6.7 लाख टन की अधिकता किया जाना शामिल है।
उधर बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 336.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सीधे 52 हफ्तों के शिखर 343.00 रुपये पर खुला। मगर खुलते ही इसमें कमजोरी आयी और यह अपने ऊपरी स्तरों पर जमा नहीं रह सका। करीब 1.30 बजे कंपनी का शेयर 3.95 रुपये या 1.17% की कमजोरी के साथ 332.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2018)
Add comment