रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सहायक कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मनोरंजन आधारित इंटरएक्टिविटी प्लेटफॉर्म स्क्रीन्ज (Screenz) के साथ करार किया है।
ये जियो के गेमिफिकेशन के साथ जुड़ जायेगा। कंपनी ने कहा है कि इस सौदे से जियो स्क्रीन्ज (Jio Screenz) भारत में मनोरंजन आधारित गेमिफिकेशन का सबसे बड़ा पेलेटफॉर्म बन जायेगा। जियो स्क्रीन्ज प्लैटफॉर्म टीवी शो के दौरान क्विज, पोल और वोट के जरिये ब्रॉकास्टरों और दर्शकों के बीच वास्तविक समय दो तरफा वार्तालाप की सुविधा देगा।
बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 945.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 946.00 रुपये पर खुला। शुरू में हल्की गिरावट के बाद करीब 9.35 बजे एक उछाल के साथ यह 953.55 रुपये के शिखर तक चढ़ा। इसके बाद साढ़े 12 बजे के करीब रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3.00 रुपये या 0.35% की गिरावट के साथ 941.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 मई 2018)
Add comment