सालाना आधार पर 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में सीमेंट कारोबारी डालमिया भारत (Dalmia Bharat) के मुनाफे में 3% की गिरावट आयी।
कंपनी को 2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 214 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 209.00 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। मगर इस दौरान बिक्री मात्रा 45.5 लाख टन से 14% बढ़ कर 51.8 लाख टन हो जाने से डालमिया भारत की कुल आमदनी 2,181 करोड़ रुपये से 21% की बढ़त के साथ 2,638 करोड़ रुपये हो गयी। साथ ही डालमिया भारत का एबिटा 549 करोड़ रुपये से 7% अधिक 589 करोड़ रुपये रहा, मगर इसका एबिटा मार्जिन 25.17% से 284 अंक घट कर 22.33% रह गया। कंपनी के एबिटा मार्जिन में गिरावट इसके कुल व्यय बढ़ने के कारण आयी। कंपनी के कुल तिमाही व्यय 2,509.31 करोड़ रुपये से 7.7% की बढ़त के साथ 2,703.49 करोड़ रुपये के रहे।
उधर बीएसई में डालमिया भारत का शेयर शुकवार को 52.45 रुपये या 1.91% की गिरावट के साथ 2,694.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 3,348.95 रुपये और निचला स्तर 2,299.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 मई 2018)
Add comment