शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एनएसई (NSE) करेगा किंगफिशर एयरलाइंस (Kingfisher Airlines) सहित 18 कंपनियों की सूचीबद्ध समाप्त

प्रमुख बाजार सूचकांक एनएसई (NSE) 30 मई से विजय माल्या (Vijay Mallya) द्वारा प्रमोटेड किंगफिशर एयरलाइंस (Kingfisher Airlines) और प्लेथिको फार्मा (Plethico Pharma) सहित 18 कंपनियों की सूचीबद्धता समाप्त करने जा रहा है।

इन दोनों के अलावा अन्य कंपनियों में एग्रो डच इंडस्ट्रीज (Agro Dutch Industries), ब्रॉडक्साट इनिशिएटिव्स (Broadcast Initiatives), क्रेस्ट एनीमेशन स्टूडियोज (Crest Animation Studios), केडीएल बायोटेक (KDL Biotech), केमरॉक इंडस्ट्रीज (Kemrock Industries), ल्यूमैक्स ऑटोमोटिव सिस्टम्स (Lumax Automotive Systems), निसान कॉपर (Nissan Copper), श्री एस्टर सिलिकेट्स (Shri Aster Silicates) और सूर्या फार्मास्युटिकल्स (Surya Pharmaceuticals) शामिल हैं। एनएसई की ओर से यह कदम बीएसई द्वारा 11 मई से 200 से अधिक कंपनियों की सूचबद्धता समाप्त करने के बाद उठाया गया है। बीएसई ने उन कंपनियों की सूचीबद्धता खत्म की जिनमें 6 महीनों से ज्यादा समय से लेन-देन निलंबित रही थी।
गौरतलब है कि अगस्त 2017 में बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने सूचकांकों को 331 संदिग्ध शेल कंपनियों के खिलाफ कार्यवाई करने को कहा था। वहीं सरकार लंबे समय से कारोबार न करने वाली 2 लाख से अधिक कंपनियों का पंजीकरण रद्द कर चुकी है। (शेयर मंथन, 21 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"